By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के लोगों को राज्य दिवस पर बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के लोगों के जीवन यापन की सुगमता के लिए कई कदम उठाए हैं। दशकों के आंदोलन के बाद 2014 में आज के दिन तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग कर राज्य बनाया गया था।
मोदी ने कहा, तेलंगाना के अद्भुत लोगों को उनके राज्य दिवस पर बधाई। यह राज्य राष्ट्रीय प्रगति में अनगिनत योगदान देने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले दशक में राजग सरकार ने राज्य के लोगों के जीवन यापन की सुगमता के लिए कई कदम उठाए हैं। मैं कामना करता हूं कि राज्य के लोगों को सफलता और समृद्धि मिले।