Prabhasakshi NewsRoom: विदेश से लौटते ही बैठकें करने में जुटे PM Modi, Amit Shah ने दी Manipur के हालात की जानकारी

By नीरज कुमार दुबे | Jun 26, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की छह दिवसीय यात्रा के बाद रविवार देर रात दिल्ली लौट आये और आते ही उनका बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से मिलने पहुँचे। बताया जा रहा है कि उन्होंने मणिपुर के हालात से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। हम आपको याद दिला दें कि शनिवार को गृह मंत्री ने मणिपुर के हालात को लेकर एक सर्वदलीय बैठक भी की थी। विपक्ष का आरोप है कि प्रधानमंत्री मणिपुर पर चुप्पी साधे हुए हैं और वहां के हालात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का अन्य मंत्रियों के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री का जल्द ही विभिन्न राज्यों का दौरा करने का भी कार्यक्रम है।


प्रधानमंत्री का स्वागत


हम आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा भी था कि यहां क्या चल रहा है? मोदी रविवार देर रात स्वदेश लौटे तो नड्डा, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और दिल्ली के सांसदों ने उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं से मिलने पर प्रधानमंत्री ने उनसे क्या पूछा, इस बारे में सवाल किए जाने पर सांसद मनोज तिवारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) नड्डा जी से पूछा कि यहां कैसा चल रहा है और नड्डा जी ने उन्हें बताया कि पार्टी के नेता उनकी सरकार के नौ साल के ‘रिपोर्ट कार्ड’ के साथ लोगों तक पहुंच बना रहे हैं और देश खुश है।’’ 

इसे भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के बीच मित्रता दुनिया के भले के लिए है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति को फिर आई याद


इस बीच, मोदी के दौरे से अभिभूत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अब भी प्रधानमंत्री के राजकीय दौरे को याद कर रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिका और भारत ने अपनी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को और बढ़ाने के लिए कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए तथा दोनों देशों के बीच की दोस्ती दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है। बाइडन ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है। यह पहले से कहीं अधिक मजबूत, गहरी और जीवंत है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन, मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं। हमारे देशों के बीच दोस्ती वैश्वक हित में है। इससे हमारा ग्रह और बेहतर तथा अधिक टिकाऊ बनेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी हाल की यात्रा में जिन मुद्दों पर चर्चा की गई है, उससे हमारे संबंध और मजबूत होंगे।’’

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी