By रितिका कमठान | Jun 06, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर को छह जून को बड़ी सौगात दे दी है। जम्मू में कटरा को कश्मीर में श्रीनगर से जोड़ने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई है। ये वंदे भारत एक्सप्रेस जो 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल संपर्क परियोजना के पूरा होने के बाद एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अब तक, कश्मीर घाटी में सिर्फ बनिहाल और बारामुल्ला के बीच तथा जम्मू क्षेत्र में जम्मू, उधमपुर और कटरा के बीच ही रेल सेवाएं चलती थी।
यह परियोजना कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसमों में निर्बाध रेल संपर्क को बढ़ाएगी। इसका उद्देश्य है कि क्षेत्रीय गतिशीलता में बदलाव लाया जाए। इससे सामाजिक-आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा भी दिया जाएगा। ये ट्रेनें जलवायु-विशिष्ट अनुकूलनों से सुसज्जित हैं तथा शून्य से नीचे के तापमान पर भी हीटिंग प्रदान करती हैं, साथ ही ड्राइवर के लुकआउट ग्लास पर डीफ्रॉस्टिंग तत्व भी लगे होते हैं। वे निवासियों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों आदि के लिए तीव्र, आरामदायक और विश्वसनीय यात्रा विकल्प प्रदान करेंगे।
इसके अतिरिक्त, इसमें गर्म विंडस्क्रीन और थर्मली इंसुलेटेड शौचालय भी शामिल किए जाएंगे। इस ट्रेन का एक प्रमुख प्रभाव यह होगा कि चिनाब पुल पर चलने से कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा में केवल तीन घंटे लगेंगे, जिससे वर्तमान यात्रा समय में दो-तीन घंटे की कमी आएगी।
उत्तर रेलवे ने 7 जून से श्रीनगर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की नियमित सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। ये सेवाएं सप्ताह में छह दिन संचालित होंगी, जिससे कश्मीर घाटी और प्रमुख तीर्थस्थल के बीच संपर्क बढ़ेगा। फिलहाल दो जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी। ट्रेन संख्या 26404/26403 और 26401/26402 को श्रीनगर-कटरा-श्रीनगर मार्ग पर बनिहाल में एक मध्यवर्ती ठहराव के साथ शुरू किया गया।
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत: टिकट किराया
नई कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों को चेयर कार सीट के लिए 715 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,320 रुपये का भुगतान करना होगा। दूसरी ट्रेन में चेयर कार सीट के लिए किराया 660 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,270 रुपये है।
समय और अनुसूची
उत्तर रेलवे के अनुसार, दोनों वंदे भारत ट्रेनें इस मार्ग पर प्रतिदिन कुल चार चक्कर लगाएंगी। ट्रेन संख्या 26401 कटरा से सुबह 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और 11:08 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2 बजे श्रीनगर से चलेगी और शाम 4:58 बजे कटरा पहुंचेगी। यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी। दूसरी सेवा, ट्रेन संख्या 26403, कटरा से दोपहर 2:55 बजे रवाना होगी और शाम 5:53 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। श्रीनगर से इसकी वापसी यात्रा अगली सुबह शुरू होगी और रात 8 बजे कटरा पहुंचेगी। यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी।