PM Modi France- America Visit: फ्रांस के लिए पीएम मोदी ने भरी उड़ान, रवाना होने से पहले ट्रंप को लेकर दिया क्या बयान?

By अभिनय आकाश | Feb 10, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की उनकी यात्रा उनके पहले कार्यकाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनके सहयोग की सफलता को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी। उन्होंने यह बात फ्रांस की यात्रा पर निकलते समय अपने प्रस्थान वक्तव्य में कही, जहां से वह अमेरिका पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने रवाना होने से पहले बयान में कहा कि अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात को लेकर उत्साहित हूं, उनके पहले कार्यकाल में साथ काम करने की मधुर यादें हैं। मेरी अमेरिका यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी को और बढ़ाने तथा प्रगाढ़ करने के लिए एजेंडा तैयार करने का एक अवसर होगी।  

इसे भी पढ़ें: 'फेल होने से जिंदगी अटक नहीं जाती', PM मोदी ने छात्रों को दिए टेंशन छूमंतर करने के टिप्स

उन्होंने कहा कि फ्रांस से मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर संयुक्त राज्य अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाऊंगा। मैं अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं। वापसी के बाद ट्रंप के साथ यह पहली मुलाकात होने पर जोर देते हुए उन्होंने 2019 को याद किया जब दोनों नेताओं ने एक साथ काम किया था। उन्होंने कहा कि हालांकि जनवरी में उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत और उद्घाटन के बाद यह हमारी पहली बैठक होगी, मुझे भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के निर्माण में उनके पहले कार्यकाल में एक साथ काम करने की बहुत अच्छी यादें हैं।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर