PM Modi ने श्रीलंका के राष्ट्रपति संग की प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

By अभिनय आकाश | Dec 16, 2024

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके सितंबर में शीर्ष पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की।  जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। 

इसे भी पढ़ें: 'कभी एक पैसा नहीं मिला, सोरोस को जानता था...', Shashi Tharoor ने 'दोस्त जॉर्ज सोरोस' पर अपने पुराने ट्वीट को स्पष्ट किया

दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने दिसानायके का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिसानायके की यात्रा भारत-श्रीलंका संबंधों को और गहरा करने तथा जन-केंद्रित साझेदारी को गति देने का एक अवसर होगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री द्वारा दिसानायके का स्वागत करने की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, गर्मजोशी भरा और विशेष स्वागत! भारत की उनकी राजकीय यात्रा का दूसरा दिन। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके का स्वागत किया। 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर, श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने संयुक्त रक्षा सेवाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर का भी निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें: गांधी परिवार पर खुलकर बरसे Mani Shankar Aiyar, कहा- जिसने मेरा राजनीतिक कॅरियर बनाया उसी ने ही खत्म भी कर दिया

इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने अपने-अपने मंत्रियों, राजनयिकों और अधिकारियों से एक-दूसरे का परिचय कराया।  जयशंकर ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ अपनी बैठक में भारत की पड़ोसी प्रथम नीति के साथ-साथ सागर आउटलुक में द्वीप राष्ट्र की प्रमुख भूमिका को स्वीकार किया। विदेश मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि पीएम मोदी के साथ डिसनायके की बातचीत से दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।


प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?