PM Modi ने 'मन की बात' में Mohsin Ali की सराहना की, गदगद हुआ खिलाड़ी

By एकता | Aug 31, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के दौरान जम्मू-कश्मीर के युवाओं की खेल उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से 'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' और पुलवामा में हुए एक रिकॉर्ड-तोड़ क्रिकेट मैच का उल्लेख किया, जो इस क्षेत्र में बदलते माहौल का संकेत देता है।


प्रधानमंत्री ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर ने दो नई उपलब्धियां हासिल की हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए। यहां पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। पहले यह होना असंभव था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है।'


उन्होंने आगे श्रीनगर की डल झील में आयोजित 'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' की सराहना की और इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों, विशेष रूप से रश्मिता साहू और मोहसिन अली से बात की।

 

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के कारण दो लोगों की मौत, CM योगी ने लिया संज्ञान, परिजनों को सहायता का ऐलान


पीएम से बात करना एक सपने के सच होने जैसा था: मोहसिन अली

'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' में स्वर्ण पदक जीतने वाले मोहसिन अली, जिनका जिक्र प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में किया, ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया, 'जब मुझे प्रधानमंत्री का फोन आया तो मैं हैरान रह गया। उन्होंने मुझे बधाई दी और अच्छा प्रदर्शन करते रहने के लिए कहा। उन्होंने मुझसे मिले समर्थन के बारे में पूछा... मुझे बहुत खुशी है कि खेलो इंडिया का आयोजन पहली बार यहां हुआ। हम भारत सरकार के आभारी हैं... मुझे प्रधानमंत्री से बात करके बहुत खुशी हुई। यह एक सपना सच होने जैसा था। अब मैं ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना चाहता हूं।'


प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री