PM Modi ने डिजिटल माध्यम से रांची में लाइट हाउस परियोजना की शुरूआत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2024

रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को डिजिटल माध्यम से रांची के धुरवा क्षेत्र में लाइट हाउस परियोजना (एलएचपी) का उद्घाटन किया। नगर प्रशासन निदेशालय के निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि रांची में एक कार्यक्रम में 10 लाभार्थियों को मकानों की चाबियां सौंपी गईं। उन्होंने कहा कि आवास इकाइयों के सभी लाभार्थियों को चरणबद्ध तरीके से अप्रैल तक आवास उपलब्ध करा दिये जायेंगे। 


प्रधानमंत्री ने एक जनवरी, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परियोजना की आधारशिला रखी थी। एलएचपी के तहत, गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए 1,008 किफायती घर बनाए गए हैं। प्रति फ्लैट कारपेट एरिया लगभग 315 वर्ग फुट होगा। एक अधिकारी ने बताया कि रांची नगर निगम (आरएमसी) ने लॉटरी प्रणाली के तहत लाभार्थियों के नामों का चयन किया।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक भूचाल! शेख हसीना की अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार का बड़ा ऐलान

बांग्लादेश में प्रेस की आजादी पर हमला, ग्लोबल टीवी को दफ्तर जलाने की धमकी, न्यूज हेड को हटाने का दबाव

Odisha: कंधमाल में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, टॉप कमांडर गणेश उइके समेत 5 माओवादी ढेर

Mumbai में आवासीय इमारत में आग, 40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया