By अंकित सिंह | Aug 16, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओलंपिक में शामिल हुए भारतीय दल से मुलाकात की है। यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई जहां भारत के ओलंपिक में शामिल खिलाड़ियों के साथ नरेंद्र मोदी ने नाश्ता किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत भी की है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना की थी और उनके लिए पूरे देशवासियों से तालियां बजवाई थी। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल है।
तोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता। अनुशासनात्मक कारणों से निलंबित पहलवान विनेश फोगाट , सीमा बिस्ला , अंशु मलिक और कोच जगमंदर सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे। भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने पहले ही दिन रजत पदक जीतकर भारत के अभियान की शुरूआत की थी। मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीता। भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाई।