Israeli Hostages Released | इजराइली बंधकों की रिहाई पर पीएम मोदी ने किया स्वागत, Donald Trump के शांति प्रयासों को बताया 'ईमानदार'

By रेनू तिवारी | Oct 14, 2025

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गाजा से इज़राइली बंधकों की रिहाई का स्वागत किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रयासों की सराहना की, जिन्हें उन्होंने इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के "दृढ़ संकल्प" के साथ "अटूट" बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत क्षेत्र में शांति लाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों का पूरा समर्थन करता है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, 58 पाक सैनिकों की मौत का दावा, सीमा बंद

 

गाजा से बंधकों की रिहाई पर बोले PM मोदी, ट्रंप के शांति प्रयासों को भारत का पूर्ण समर्थन 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गाजा पट्टी में इजराइल के सभी 20 बंधकों की रिहाई का स्वागत किया और कहा कि भारत क्षेत्र में शांति लाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “ईमानदार प्रयासों” का समर्थन करता है। मोदी की यह टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप और कई अन्य वैश्विक नेताओं द्वारा मिस्र के लाल सागर रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में शांति सम्मेलन में भाग लेने से कुछ घंटे पहले आई है।

दो राष्ट्र समाधान के लिए ट्रंप के प्रयास सराहनीय 

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का प्रतिनिधित्व किया। विदेश मंत्रालय ने बातचीत द्वारा दो राष्ट्र संबंधी समाधान के प्रति भारत के दीर्घकालिक समर्थन को दोहराया तथा कहा कि वह क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करेगा। ट्रंप की गाजा शांति योजना के पहले चरण के तहत हमास ने दो साल से अधिक समय पहले बंधक बनाए गए इजराइली बंधकों को सोमवार को रिहा कर दिया।

PM मोदी ने सराहे ट्रंप के 'अटूट' प्रयास, भारत साथ खड़ा 

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम दो साल से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखे गए सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं।” उन्होंने लिखा, “उनकी रिहाई उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के अथक शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मजबूत संकल्प के प्रति सम्मान है।” मोदी ने कहा, “हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं।” शर्म अल-शेख रवाना होने से पहले ट्रंप ने इजराइली संसद को संबोधित किया। इस सम्मेलन की मेजबानी ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने संयुक्त रूप से की है।

इसे भी पढ़ें: भारत का सबसे युवा निर्माता रच रहा है रचनात्मकता की नई मिसाल: हरमनराय सिंह सहगल

विदेश मंत्रालय ने देर रात जारी बयान में कहा, भारत पश्चिम एशिया में शांति तथा वार्ता एवं कूटनीति के माध्यम से मुद्दों के समाधान का पक्षधर है। इसने कहा, हम राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना का समर्थन करते हैं तथा शांति के मार्ग को आगे बढ़ाने में मिस्र और कतर की बहुमूल्य भूमिका की सराहना करते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के प्रयासों को मजबूत करना है, जो क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए ट्रंप के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इसमें कहा गया है, यह बातचीत के जरिए दो राष्ट्रों के समाधान के लिए भारत के दीर्घकालिक समर्थन के अनुरूप भी है। भारत क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करेगा।

प्रमुख खबरें

Bihar में अगले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य:मुख्यमंत्री

Nightclub में आग लगने की घटना के बाद PM Modi ने गोवा के मुख्यमंत्री से बात की

Alaska-Canada Border के निकट शक्तिशाली भूकंप, किसी तरह के नुकसान की नहीं मिली खबर

Goa के क्लब में आधी रात को आग लगने से तीन महिलाओं समेत 23 लोगों की मौत