प्रधानमंत्री मोदी ने शिवकुमार स्वामी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2021

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिद्धगंगा मठ के दिवंगत शिवकुमार स्वामी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श बहुत ही प्रेरक हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘परम पूजनीय डा. श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। समाज की सेवा और गरीबों की देखरेख के लिए उनके प्रयासों को बहुत याद किया जाता है। उनके विचारों और आदर्शों से हमें बहुत प्रेरणा मिलती है।’’ ज्ञात हो कि शिवकुमार स्वामी को उनके अनुयायी चलता-फिरता भगवान मानते थे।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में घर में मिला भाजपा कार्यकर्ता का शव, पार्टी ने TMC को दोषी ठहराया

जनवरी, 2011 को 111 वर्ष की उम्र में उनका देहावसान हुआ था। राजनीतिक दलों के नेता सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उन्हें भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग पिछले कुछ समय से कर रहे हैं। शिवकुमार स्वामी के निधन के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भी यह मांग उठाई थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येद्दीयुरप्पा ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी जीवन अपने आप में एक संदेश है, जिस पथ पर वह चले, वह उपलब्धियों का पथ है। राज्य पर उनका आशीर्वाद बने रहे, यही कामना करता हूं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील