Ranbir Kapoor के गाने Kesariya को स्नेहदीप ने पांच भाषाओं में गाया, PM Modi ने वीडियो शेयर कर बांधे तारीफों के पुल

By रितिका कमठान | Mar 18, 2023

बीते साल रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' काफी पसंद किया गया था। बेहद हिट हुआ ये गाना एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। इस बार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गाने को ट्विट किया है, जिस कारण ये चर्चा में आया है।

 दरअसल एक सिंगर और यूट्यूबर स्नेहदीप ने गाना 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' के साथ काफी सकारात्मक प्रयोग किया है जो कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पसंद आया है। उन्होंने इस गाने के सिंगर स्नेहदीप की जमकर तारीफ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्नेहदीप के वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर ट्विट किया है। उन्होंने इस गाने को एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना की महान अभिव्यक्ति बताया है। 

 बता दें कि स्नेहदीप ने इस गाने को पांच भाषाओं में गाया है। उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में इस गाने को गाया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि इस अद्भुत प्रस्तुति को देखा। स्नेहदीप सिंह की मधुर आवाज के अलावा ये एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना की भी अभिव्यक्ति है। शानदार।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तारीफ पाने के बाद स्नेहदीप सिंह को काफी चर्चा मिल रही है। बता दें कि पेशे से सिंगर, सॉन्गराइटर, म्यूजीशियन स्नेहदीप सिंह एक यूट्यूबर है। इनके यूट्यूब पर इस तरह के कई वीडियो वायरल होते रहते है। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शेयर किया गया वीडियो उनके लिए भी बेहद खास है। स्नेहदीप को गाने के अलावा उर्दू शायरी का भी शौक है। मूल रूप से पंजाब से ताल्लुक रखने वाले स्नेहदीप मुंबई में रहते है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री