PM Modi ने गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह के बलिदान को याद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2024

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के अवसर पर ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हुए उससे मिलने वाली करुणा और क्षमा की शिक्षा मजबूत होने की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज गुड फ्राइडे के दिन हम ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। 


इससे हमें करुणा और क्षमा की जो शिक्षा मिलती है, वह और मजबूत हो।’’ ‘गुड फ्राइडे’ ईसाई धर्म के लोगों के लिए पवित्र दिन है। मान्यता है कि इसी दिन ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाया गया था। इस दिन को होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और इस्टर फ्राइडे भी कहा जाता है।

प्रमुख खबरें

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?

Trump ने Venezuela में ‘प्रतिबंधित तेल टैंकरों’ की नाकेबंदी का आदेश दिया, मादुरो पर दबाव बढ़ा

United States ने एक और लातिन अमेरिकी मादक पदार्थ गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया

Messi ने जामनगर के वन्य जीव संरक्षण केंद्र Vanatara का दौरा किया