प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त कमांडर सम्मेलन में सुरक्षा बलों की परिचालन तैयारियों का जायजा लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2023

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल में सेना, नौसेना और वायु सेना के शीर्ष कमांडरों के एक प्रमुख सम्मेलन में भारत के समक्ष सुरक्षा चुनौतियों और उनसे निपटने के लिए सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के तीनों अंगों से नए और उभरते खतरों से निपटने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया,। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों को आवश्यक हथियारों और प्रौद्योगिकियों से लैस करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बोले- नई सोच के तहत आगे बढ़ रहा देश


माना जाता है कि चीन से सटी सीमा पर भारत की सुरक्षा चुनौतियां और पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद से निपटने के तरीके उन प्रमुख मुद्दों में शामिल थे, जिन पर वार्षिक संयुक्त कमांडर सम्मेलन में चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने प्रधानमंत्री को इस वर्ष के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में आयोजित विभिन्न चर्चाओं के बारे में जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: BJP vs AAP: केजरीवाल पर भाजपा का निशाना, सुधांशु त्रिवेदी बोले- वह निम्नता पर आ रहे और कोर्ट से फटकार भी खा रहे

 


रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अप्रैल को भोपाल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 के समापन सत्र के दौरान सुरक्षा स्थिति और सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।’’ बयान के मुताबिक, मोदी ने राष्ट्र निर्माण में सशस्त्र बलों की भूमिका और मित्र देशों को मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) सहयोग प्रदान करने के लिए उनकी सराहना की। सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान, डिजिटलीकरण के पहलुओं, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया की चुनौतियों, आत्मनिर्भरता और ‘अग्निवीर’ भर्ती सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

प्रमुख खबरें

Bihar: डिप्रेशन में हैं बीजेपी के लोग, तेजस्वी यादव का तंज- फ्लॉप हो चुकी है 400 की फिल्म

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Jharkhand के पूर्व सीएम Hemant Soren की अंतरिम जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा

Lok Sabha Elections 2024: राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया नामांकन, यूपी-उत्तराखंड के सीएम की रही मौजूदगी

Indian Navy ने फिर दिखाई शक्ति, समुंदर में बने देवदूत, कुछ इस तरह हूति विद्रोदियों के चंगुल से छुड़ा लिया ऑयल शिप