ब्रिक्स व्यापार मंच के उद्घाटन समारोह में बोले PM मोदी, आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए हमने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का मंत्र अपनाया

By अभिनय आकाश | Jun 22, 2022

ब्रिक्स बिजनेस फोरम के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स की स्थापना इस विश्वास के साथ हुई थी कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं का यह समूह वैश्विक विकास के इंजन के रूप में उभर सकता है। आज जब दुनिया कोविड से उबरने पर ध्यान दे रही है तो ब्रिक्स देशों की भूमिका बहुत अहम होगी। वीडियो संदेश के माध्यम से 'ब्रिक्स व्यापार मंच' के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रिक्स की स्थापना इस विश्वास से हुई थी कि इमर्जिंग इकोनॉमिक्स का ये समूह वैश्विक ग्रोथ के इंजन के रूप में उभर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: 28 जून को UAE यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, यूएई के नए राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब पूरा देश पोस्ट कोविड रिकवरी पर फोकस कर रहा है तब ब्रिक्स देशों की भूमिका एक बार फिर बहुत महत्वपूर्ण रहेगी। भारत ड्रोन, हरित ऊर्जा और अंतरिक्ष सहित हर क्षेत्र में नवाचार का समर्थन करता है। 2025 तक, भारत के डिभारत की सफलता नवाचार और स्टार्टअप के साथ प्रौद्योगिकी आधारित विकास पर आधारित है। सरकार 'ईज ऑफ लिविंग', पीएम गतिशक्ति के साथ बुनियादी ढांचे के निर्माण, डिजिटल परिवर्तन और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जोर देती है।जिटल क्षेत्रों का मूल्य $1 ट्रिलियन वैल्यूएशन को पार कर जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: G 7 समिट में शामिल होने के लिए 26-27 जून को जर्मनी जाएंगे PM मोदी, 28 को आबूधाबी के नए प्रेसिडेंट से भी मिलेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि  इस साल हमें 7.5 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। जो हमें सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनाती है। उभरते न्यू इंडिया के हर क्षेत्र में परिवर्तनकारी परिवर्तन हो रहे हैं। ब्रिक्स की स्थापना इस विश्वास के साथ हुई थी कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं का यह समूह वैश्विक विकास के इंजन के रूप में उभर सकता है। आज जब दुनिया कोविड-19 के बाद ठीक होने पर ध्यान दे रही है तो ब्रिक्स देशों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई