PM मोदी ने की इमैनुएल मैक्रों से बात, कहा- आतंकवाद-कट्टरपंथ के खिलाफ भारत-फ्रांस एक साथ

By अभिनय आकाश | Dec 08, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से टेलीफोन पर बातचीत की और हाल ही में फ्रांस में हुए आतंकवादी हमले को लेकर शोक जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने मैक्रों के साथ फोन पर हुयी बातचीत में आतंकवाद, उग्रवाद और चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस को भारत का पूर्ण समर्थन दोहराया।

इसे भी पढ़ें: केवल मोदी सरकार का विरोध करने के लिए बंद का समर्थन कर रहे हैं विपक्षी दल : फडणवीस

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ अपनी बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'कोविड के बाद की दुनिया और अवसरों को लेकर मेरे दोस्त फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बात की। फ्रांस के जरिए आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत खड़ा है. भारत-फ्रांस की साझेदारी भारत-प्रशांत क्षेत्र सहित दुनिया में अच्छाई के लिए एक ताकत है।'

प्रमुख खबरें

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN

RBI ने Bank of Baroda के ऐप से ग्राहक जोड़ने पर लंबे समय से लगी पाबंदी हटाई