PM मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद को सौंपा अपना इस्तीफा

By अभिनय आकाश | May 24, 2019

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नरेंद्र मोदी को दोबारा सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। गौरतलब है कि पिछली बार 26 मई को नरेंद्र मोदी ने शपथ लिया था। लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक सफलता हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बार अपने दम पर 300 सीटें जीतने में कामयाब रही, राजग ने 350 के करीब पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: मोदी लहर ने बिहार में महागठबंधन के फॉर्मूले को किया ध्वस्त

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया । राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री सहित मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री से नयी सरकार बनने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया है।राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी। इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की गई। लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक सफलता हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बार अपने दम पर 300 सीटें जीतने में कामयाब रही, राजग ने 350 के करीब पहुंच गई। अब आज से नई सरकार बनाने की प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले कैबिनेट की बैठक करते हुए आगे की रणनीतिपर चर्चा की। इस बैठक में 16वीं लोकसभा को खत्म करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। इस बैठक में राजग के सभी सांसद शामिल हुए और फिर नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता भी चुना गया। खबरों के अनुसार मंत्रिमंडल, पोर्टफोलियो को लेकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अलग से राजग के नेताओं से मुलाकात करेंगे। 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: अडानी-अंबानी से कांग्रेस को मिला कितना काला धन, क्यों गाली देना बंद कर दिया? पीएम मोदी ने तेलंगाना में कांग्रेस से पूछा सवाल

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन कर सकते हैं गृह प्रवेश, जानें शुभ मुहूर्त

Mayawati ने आकाश आनन्‍द को अपने उत्तराधिकारी और बसपा समन्वयक के दायित्‍वों से मुक्त किया

Odisha में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी