प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एर्नाकुलम जंक्शन-केएसआर बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह सात बजे आयोजित एक समारोह के दौरान ट्रेन (06652) का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

भाजपा ने घोषणा की कि केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और जॉर्ज कुरियन तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर एर्नाकुलम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

दक्षिणी रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नयी शुरू की गई एर्नाकुलम-केएसआर बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस केरल के लिए तीसरी वंदे भारत सेवा होगी। यह राज्य को तमिलनाडु और कर्नाटक से जोड़ेगी।

बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही दक्षिणी रेलवे के अधिकार क्षेत्र में कुल 12 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें संचालित होंगी। विज्ञप्ति में कहा गया है, केएसआर बेंगलुरु-एर्नाकुलम वंदे भारत एक्सप्रेस केरल की वाणिज्यिक राजधानी एर्नाकुलम और बेंगलुरु महानगर के बीच निर्बाध संपर्क प्रदान करेगी।

यह ट्रेन कृष्णराजपुरम और केएसआर बेंगलुरु पहुंचने से पहले त्रिशूर, पलक्कड़, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, इरोड और सलेम सहित केरल और तमिलनाडु के प्रमुख शहरों से होकर गुज़रती है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन (06652) एर्नाकुलम जंक्शन-केएसआर बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस आठ कोचों के साथ एक विशेष सेवा के रूप में संचालित होगी।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत