‘मैं और नीतीश आपके दो भाई’, महिलाओं संग संवाद में बोले पीएम मोदी, बिहार में कानून का राज लौटा, अब बेखौफ होकर बाहर जाती हैं बेटियां

By अंकित सिंह | Sep 26, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना का शुभारंभ किया और बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हज़ार रुपये ट्रांसफर किए, जो कुल 7,500 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में दिल्ली से वर्चुअली इस योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपका आशीर्वाद हम सभी के लिए बहुत बड़ी ताकत है। मैं आज आपका हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करता हूँ, और आज से ही मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना का शुभारंभ हो रहा है। अब तक 75 लाख बहनें इस योजना से जुड़ चुकी हैं, और आज इन बहनों के खातों में 10-10 हज़ार रुपये भेजे गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: गहलोत ने दौरे के दौरान कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री पर साधा निशाना


नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि दूसरी बात जो मेरे मन में आई, वो ये थी— अगर हमने 11 साल पहले, जब आपने मुझे प्रधान सेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया, तब जनधन का संकल्प न लिया होता, और जनधन योजना के तहत बहन-बेटियों के बैंक खाते न खुलवाए होते, और बैंक खाते को मोबाइल से न जोड़ा होता—तो क्या आज हम ये पैसे आपके बैंक खाते में भेज पाते? पहले एक प्रधानमंत्री ने कहा करते थे कि दिल्ली से अगर एक रुपया भेजा जाता है, तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, 85 पैसे कोई पंजा मार लेता है। आज ये जो 10–10 हजार रुपये भेजे गए हैं, इन्हें कोई लूट नहीं सकता। मोदी ने महिलाओं संग संवाद में यह भी कहा कि मैं और नीतीश आपके दो भाई है।  


विपक्ष पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि ये जो आजकल लूट की बातें चल रही हैं, पहले एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया चलता है तो सिर्फ़ 15 पैसे पहुँचते हैं, ये जो पैसा बीच में लूट लिया जाता था, आपके साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ...आज आपके खातों में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियाँ लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। लेकिन हमें वो दिन नहीं भूलना चाहिए जब बिहार में राजद की सरकार थी। लालटेन का राज था। उस दौर में, बिहार की माताएँ, बहनें और महिलाएँ अराजकता और भ्रष्टाचार का दंश झेल रही थीं। उस समय, जब बिहार की प्रमुख सड़कें जर्जर थीं, तो सबसे ज़्यादा तकलीफ़ किसे होती थी? जब ऐसी मुश्किलें आती हैं, तो हम सब जानते हैं कि सबसे पहले हमारी महिलाएँ ही इन मुश्किलों का शिकार होती हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: उन्होंने जख्म दिए हमने मरहम लगाया, राजस्थान की धरा से PM मोदी ने दी ये बड़ी सौगातें


मोदी ने कहा कि गर्भवती महिलाएँ समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पाती थीं। गंभीर परिस्थितियों में, उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पाता था। हमारी सरकार ने इन कठिन परिस्थितियों से उबरने में आपकी मदद के लिए दिन-रात काम किया है। उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार महिलाओं को केंद्र में रखकर कोई नीति बनाती है, तो उसका फायदा समाज के दूसरे हिस्सों पर भी पड़ता है। उदाहरण के लिए, उज्ज्वला योजना से कितना बड़ा बदलाव आया है, ये आज पूरी दुनिया देख रही है। एक समय था, जब गांव में गैस का कनेक्शन एक बहुत बड़ा सपना होता था। माताएं-बहनें रसोई में खांस-खांस कर अपना जीवन बिताती थीं। फेफड़ों की बीमारी आम थी, यहां तक कि आंखों की रोशनी तक चली जाती थी। इन सबसे बचाने के लिए हम उज्ज्वला योजना लेकर आए और घर घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाया।

प्रमुख खबरें

Dhurandhar X Review | रणवीर सिंह की धुरंधर पर दर्शकों का प्यार बरसा, फिल्म को कहा दिलचस्प एक्शन-ड्रामा, देखें फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यु

IndiGo Flights Cancellation: उड़ानें रद्द होने के बीच DGCA ने फ्लाइट क्रू के लिए बनाए गए Weekly Rest Norms वापस लिए

IndiGo ने आज की सारी उड़ानें रद्द कीं, हजारों यात्री फंसे, Civil Aviation Minister ने Airline को लगाई फटकार

एक महीने चावल छोड़ा, तो शरीर में दिखे ये 3 बड़े बदलाव, आप भी हो जाएंगे हैरान!