PM मोदी ने कांग्रेस के लोगों से कहा, बड़ा दिल रखिए और सरदार पटेल के स्मारक पर जाइए

By अंकित सिंह | Oct 10, 2022

गुजरात चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक सक्रियता बढ़ गई है। इन सब के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आणंद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साध। नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहरी नक्सलियों ने सरदार पटेल की नर्मदा नदी बांध की महत्वाकांक्षी परियोजना को रोकने का प्रयास किया, हमने उनके सपने को साकार करने के लिए अदालतों में 40-50 साल चक्कर लगाए। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरदार पटेल ने तत्कालीन रियासतों के विलय के सभी मुद्दों को हल कर दिया था लेकिन कश्मीर का जिम्मा किसी और के पास था तथा वह अनसुलझा ही रह गया। 

 

इसे भी पढ़ें: लालू यादव को सुशील मोदी का जवाब, नरेंद्र मोदी मुरई नहीं है कि उखाड़ फेंक देंगे


कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेसियों से पूछिए कि क्या वे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गए, बड़ा दिल रखिए और सरदार पटेल के स्मारक पर जाइए। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो मुझे प्रशासन का ज्यादा अनुभव नहीं था। लेकिन यह हमारा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पंचायत से विधानसभा तक का लगभग 25 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने भरूच जिले में देश के पहले ‘‘बल्क ड्रग पार्क’’ की आधारशिला रखने के बाद अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘‘शहरी नक्सली’’अपना रूप बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह राज्य उन्हें राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद नहीं करने देगा।

 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले नड्डा के बारे में बड़ा फैसला करने जा रही है भाजपा


मोदी का यद हमला परोक्ष रूप से आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के लिए था। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवला राजनीतिक भविष्य की तलाश में लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। मोदी ने वार करते हुए कहा कि ‘‘शहरी नक्सली ऊपर से आकर यहां पैर जमाने की कोशिशें कर रहे हैं। हम अपनी युवा पीढ़ी को बर्बाद होने नहीं देंगे। हमें देश को बर्बाद करने पर तुले इन शहरी नक्सलियों से अपने युवाओं को बचाना है। वे विदेशी शक्तियों के एजेंट हैं। गुजरात उनके समक्ष कभी अपना शीश नहीं झुकाएगा। गुजरात उन्हें बर्बाद कर देगा।’’ मोदी ने कहा कि जब 2014 में उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी तब भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 10वें पायदान पर थी लेकिन आज भारत पांचवें स्थान पर है।

प्रमुख खबरें

बंगाल में बाबरी मस्जिद की मांग बांग्लादेश बनाने की साजिश, दिलीप घोष का दावा

Arvind Singh Mewar Birth Anniversary: उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के जनक कहे जाते हैं अरविंद सिंह मेवाड़, पर्यटन को दिलाई नई पहचान

Kolkata: मेस्सी के कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, दर्शकों ने बोतलें और कुर्सी फेंकीं, जानें क्या है पूरा मामला

जगुआर के कल-पुर्जे, IT और फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्रों में नई संभावनाएं, 15 दिसंबर से इन तीन देशों के दौरे पर रहेंगे PM मोदी