मोदी-मोदी के नारों से गूंजा सदन, प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों का अभिवादन किया स्वीकार

By अनुराग गुप्ता | Mar 14, 2022

नयी दिल्ली। पांच में से 4 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की वापसी हुई है। जिसको लेकर लोकसभा में भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमकर स्वागत किया। इस दौरान सदन में मोदी-मोदी के नारे लगाए गए और प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों का अभिवादन स्वीकार किया। आपको बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की सोमवार को शुरुआत हुई। जिसको देखने के लिए ऑस्ट्रिया के संसदीय दल के सदस्य विशेष दीर्घा में मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब की सेवा करने का आया समय, भगवंत मान बोले- संसद को बहुत याद करूंगा 

दिवंगत पूर्व सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि

सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही तीन पूर्व सदस्यों एस सिंगरावाडिवेल, एच बी पाटिल और हेमानंद विस्वाल के निधन पर शोक प्रकट किया और कुछ पल मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन में प्रधानमंत्री मोदी के आने पर सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर और भारत माता की जय एवं मोदी मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी संसद में पुलिस, खतरे में इमरान की कुर्सी, सरकार गिराने की साजिश रच रही CIA!

संसद सत्र का दूसरा चरण ऐसे समय पर शुरू हुआ है जब पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं और उनमें से 4 राज्यों में (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) में भाजपा ने जीत दर्ज की है। जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली है।

प्रमुख खबरें

वरिष्ठ Congress नेता Digvijay Singh ने EVM पर उठाये सवाल, सुप्रीम कोर्ट पहुँचे

BJP की महिला नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

ईरान के राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

विकास ही मुख्य मुद्दा, पीएम हिन्दू-मुसलमान नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी दलों की सच्चाई बता रहे : Pushkar Singh Dhami