PM मोदी ने ट्रंप को भेंट की ऐतिहासिक यादों वाली तस्वीर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2019

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ह्यूस्टन में हुए भव्य  हाउडी, मोदी  कार्यक्रम की फ्रेम की हुई तस्वीर भेंट की। दोनों नेताओं के बीच यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर हुई बैठक में यह तस्वीर भेंट की गई। मोदी और ट्रम्प ने रविवार को ह्यूस्टन में 50 हजार से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया था। 

इसे भी पढ़ें: 4 महीने में ट्रंप के साथ चौथी मुलाकात, मोदी बोले- पहले पाक आतंक के खिलाफ उठाए ठोस कदम

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि ह्यूस्टन की यादें, जहां इतिहास बना। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हाउडी मोदी कार्यक्रम की फ्रेम की हुई एक तस्वीर भेंट की। तस्वीर में दोनों नेता हजारों भारतीय-अमेरिकियों के बीच मंच पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने इसके लिये मोदी को धन्यवाद दिया।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान