टूट रहे परिवार हैं (कविता)

By प्रियंका सौरभ | May 15, 2020

विश्व परिवार दिवस पर कवियत्री प्रियंका सौरभ ने इस कविता में परिवार के महत्व के बारे में बताया है। कवियत्री ने इस कविता के माध्यम से बता है आज के परिवार पहले जैसे परिवार नहीं है। आज के समय परिवार बहुत ही संकुचित हो गये हैं। कवियत्री ने बताया कि पहले परिवार में जो आपस में प्रेम भाव था वह आज के समय में समाज से गायब हो गया है।


बदल गए परिवार के, अब तो सौरभ भाव !

रिश्ते-नातों में नहीं, पहले जैसे चाव !!


टूट रहे परिवार हैं, बदल रहे मनभाव !

प्रेम जताते ग़ैर से, अपनों से अलगाव !!


गलती है ये खून की, या संस्कारी भूल !

अपने काँटों से लगे, और पराये फूल !!


रहना मिल परिवार से, छोड़ न देना मूल !

शोभा देते हैं सदा, गुलदस्तें में फूल !!


होकर अलग कुटुम्ब से, बैठें गैरों पास !

झुँड से निकली भेड़ की, सुने कौन अरदास !!


राजनीति नित बांटती, घर-कुनबे-परिवार !

गाँव-गली सब कर रहें, आपस में तकरार !!


मत खेलों तुम आग से, मत तानों तलवार !

कहता है कुरुक्षेत्र ये, चाहो यदि परिवार !!


बगिया सूखी प्रेम की, मुरझाया है स्नेह !

रिश्तों में अब तप नहीं, कैसे बरसे मेह !!


बैठक अब खामोश है, आँगन लगे उजाड़ !

बँटी समूची खिड़कियाँ, दरवाजे दो फाड़ !!


विश्वासों से महकते, हैं रिश्तों के फूल !

कितनी करों मनौतियां, हटें न मन की धूल !!


सौरभ आये रोज ही, टूट रहे परिवार !

फूट कलह ने खींच दी, आँगन बीच दिवार !!


प्रियंका सौरभ   

कवयित्री, स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील