मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने पकड़ा लाखों का जुआ, फार्म हाउस पर दीपावली का जुआ खेलते 10 लोग गिरफ्तार

By दिनेश शुक्ल | Nov 14, 2020

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में नौगांव रोड पर एक फार्म हाउस से लाखों को जुआ पकड़ा है। यह फार्म हाउस एक कारोबारी का बताया जा रहा है जहाँ बीती रात जुए की फड़ लगी थी। पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने दबिस दी और घेराबंदी कर इस फड़ पर मौजूद लगभग 10 से अधिक जुआरियों को दबोच लिया। दीपावली के मौके पर चल रहे जुए के इस बड़े फड़ से पुलिस को 10 लाख 21 हजार रुपये की रकम बरामद हुई है।पुलिस ने जिन जुआरियों को पकड़ा है, उनमें कुछ प्रमुख कारोबारी, बस संचालक और आईपीएल के कुख्यात जुआरी शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: अवैध शराब बेंचते पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार, शराब की 6 पेटी जब्त

छतरपुर जिले के सीएसपी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्रिहोत्री के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम ने जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए जुआरी शहर में बड़े पैमाने पर जुआ खेलने के लिए कुख्यात हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस हाईकोर्ट ग्वालियर के एक हालिया आदेश का हवाला देकर इनके नामों का खुलासा नहीं कर रही है। वही सूत्रों की मानते तो पुलिस ने रात करीब 8 बजे जुए के फड़ पर कार्यवाही की और करीब 12 बजे सभी जुआरियों को जमानत पर छोड़ दिया। सूत्र बताते हैं कि इस फड़ पर जुए की रकम काफी ज्यादा थी। इतना ही नहीं जुआ खेल रहे लोगों को नाम उजागर न करने को लेकर भी लेन-देन किया गया। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar