अमृता फडणवीस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कारोबारी का पुलिस ने बयान दर्ज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के बारे में व्हाट्सएप पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी व्यक्ति का रत्नागिरि जिले की पुलिस ने बयान दर्ज किया है। राजापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हालांकि मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस निरीक्षक जर्नादन प्रभाकर ने कहा कि भाजपा के एक स्थानीय कार्यकर्ता अनिलकुमार करणगुटकर ने दो दिन पहले अशफाक मापर नाम के एक कारोबारी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़ें: शांत स्वभाव के शिव नाडर ने गैराज से की थी बड़े सपने की शुरुआत, स्टार्टअप से ग्लोबल IT कंपनी का हासिल किया रुतबा

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मापर को तलब किया और उनका बयान दर्ज किया। हमने मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है क्योंकि जांच जारी है। ’’ मापर ने तीन दिन पहले अमृता पर तंज करते हुए व्हाट्सएप पर कथित तौर पर एक पोस्ट साझा की थी। यह पोस्ट अमृता के एक टीवी साक्षात्कार के संबंध में थी, जिसमें उन्होंने राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार के गिरने से पहले शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे से अपने पति की कथित मुलाकात के बारे में चर्चा की थी।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू