हांगकांग में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2019

हांगकांग। हांगकांग के दो हिस्सों में रविवार की अपराह्र सड़कों पर उतरे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने यातयात जाम कर दिया और अधिकारियों पर ईंटें फेंकी। प्रदर्शनकारियों को शैम शुई पो क्षेत्र को छोड़ने की चेतावनी दी गई लेकिन उन्होंने इस चेतावनी की अनदेखी जिसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े गये।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन से हांगकांग में राजनयिकों संबंधी ‘‘खतरनाक’’ मीडिया रिपोर्ट रोकने को कहा

गैस मास्क पहने हुए प्रदर्शनकारी चेउंग शा वान में एक पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्र हो गए थे। हांगकांग में नौ सप्ताह से प्रदर्शन जारी हैं। गर्म मौसम और पुलिस की ओर से लगाई गई पाबंदी के बावजूद रविवार की दोपहर सैकड़ों प्रदर्शनकारी शहर के विक्टोरिया पार्क इलाके में इकट्ठा हुए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विक्टोरिया पार्क में इकट्ठा होने की अनुमति दी है, लेकिन हांगकांग के पूर्वी हिस्से में मार्च निकालने का उनका अनुरोध ठुकरा दिया है।

प्रमुख खबरें

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

अपने बयानों से पद की गरिमा कम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi

मां भारती की बेटी के रूप में मैं आपसे तानाशाही के विरुद्ध मतदान करने की अपील करती हूं : Sunita

Britain के प्रधानमंत्री Sunak ने जुलाई में चुनाव कराये जाने की संभावना खारिज करने से किया इनकार