ठाणे में दो ट्रकों की टक्कर में एक पुलिसकर्मी घायल, दो घंटे तक यातायात प्रभावित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार सुबह व्यस्त घोड़बंदर रोड पर दो कंटेनर ट्रकों की टक्कर में 36 वर्षीय एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हादसे से इस व्यस्त मार्ग पर दो घंटे तक यातायात प्रभावित हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि यह हादसा गायमुख घाट के पास हुआ, जब एक कंटेनर ट्रक डिवाइडर लांघकर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टकरा गया।

तड़वी ने कहा, दुर्घटना में दोनों भारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क की दोनों लेन अवरुद्ध हो गईं। उन्होंने बताया कि कासरवडावली यातायात इकाई के कर्मी संजीव घटना के दौरान एक कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए।

तड़वी ने बताया कि उन्हें घोड़बंदर रोड स्थित टाइटन अस्पताल ले जाया गया। हादसे के कारण सड़क पर तेल फैल गया जिसके सफाई कार्य के कारण दो घंटे तक यातायात बेहद धीमा रहा।

प्रमुख खबरें

BJP नेता दिलीप घोष का आरोप, बंगाल में 10% फर्जी मतदाताओं को बचाने के लिए TMC कर रही SIR का दुरुपयोग

Dhurandhar Movie Review : 2025 का धमाका, रोमांच और गर्व से भरी फ़िल्म

फ्लाइट रद्द, दिल टूटे..., IndiGo संकट में फंसे नवविवाहित जोड़े ने वीडियो कॉल पर मनाया शादी का रिसेप्शन

India-Russia Business Forum में शामिल हुए Putin-Modi, PM बोले- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर काम जारी