Congress कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं पुलिसकर्मी, हस्तक्षेप करें मुख्य निर्वाचन आयुक्त: अधीर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकई के प्रमुख और बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयोग राजीव कुमार को पत्र लिखकर “पार्टी की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से” पुलिसकर्मियों द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के कथित उत्पीड़न के मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

चौधरी ने अपने दो पृष्ठ के पत्र में आरोप लगाया कि बहरामपुर में दो पुलिस अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से उन्हें झूठे व मनगढंत आरोपों में फंसा रहे हैं।”

उन्होंने पत्र में कहा, यह पत्र लिखकर मैंआपका ध्यान पार्टी की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से कांग्रेस से जुड़े व्यक्तियों को झूठे और मनगढ़ंत आरोपों में फंसाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कानून के दुरुपयोग की ओर दिलाना चाहता हूं। आपसे तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं।” लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी इस सीट से लगातार छठी बार चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से है।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya पर धीमी ओवरगति के लिये एक मैच का निलंबन, 30 लाख रूपये जुर्माना

HD Deve Gowda Birthday: देश के 11वें पीएम बने थे एचडी देवगौड़ा, आज मना रहे 91वां जन्मदिन

Haryana Accident: नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत

कन्हैया पर भाजपा के ‘गुंडों’ ने हमला किया, ये हताशा का प्रमाण है : कांग्रेस