स्वदेशी वैक्सीन पर विपक्ष की सियासत, बीजेपी बोली- फैलाया रहा कंफ्यूजन

By अभिनय आकाश | Mar 05, 2021

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में कोविड-19 के 1.77 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाने के साथ ही देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीके लगाने की शुरुआत दो फरवरी से हुई थी। लेकिन इसके साथ ही वैक्सीन को लेकर सियासत भी देश में जोरो पर है। 

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस के वो बड़े नेता जिन्हें बीजेपी अपने पाले में कर ममता का दुर्ग करेगी ध्वस्त

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि विपक्षी दलों की सरकारें अपने राज्यों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने से इनकार कर रही हैं। पंजाब, छत्तीसगढ़ और केरल की सरकारों ने कहा है कि वो अपने राज्य के लोगों को को-वैक्सीन का टीका नहीं लगवाएंगे। संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल कोरोना की शुरुआत से लेकर केवल राजनीति करके कंफ्यूजन पैदा कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष द्वारा शासित राज्यों छत्तीसगढ़, पंजाब और केरल ने कहा है कि वे को-वैक्सीन का टीकाकरण अपने राज्यों में नहीं करेंगे। जिस प्रकार की राजनीति विपक्षी दल कर रहे हैं, ये अवांछित है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला