दिल्ली में बिजली, पानी और बस किराए पर सब्सिडी को लेकर सियासत शुरू, LG और AAP के बीच जुबानी जंग

By अभिनय आकाश | Apr 13, 2024

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली में बिजली, पानी और बस यात्रा सब्सिडी जारी रहेगी। कानूनी प्रक्रिया के अनुसार, किसी व्यक्ति के जेल जाने से सरकार की किसी योजना पर कोई असर नही पड़ेगा। दिल्ली सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी- लोगों को ऐसी अफवाहों और राजनीतिक लाभ पाने के उद्देश्य से दिए जा रहे बयानों से बचना चाहिए। यह योजनाएं, भारत सरकार और उपराज्यपाल द्वारा अनुमोदित बजट का हिस्सा हैं, ये किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल की नहीं हैं। एक विशेष राजनीतिक पार्टी के सदस्य और मंत्री भ्रम पैदा करने के लिए जानबूझकर झूठे और भ्रामक बयान दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के आंख-कान थे उनके निजी सचिव विभव कुमार, जानें दिल्ली CM के कैसे बने इतने करीबी

दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद जी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वो जेल के बाहर हों या अंदर, दिल्ली के लोगों के काम नहीं रुकने देंगे।  आज दिल्ली के बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल की बड़ी जीत हुई है। दिल्ली की जनता की बड़ी जीत हुई है। 


प्रमुख खबरें

एक बार काम पूरा हो गया तो चला जाऊंगा, फिर कुछ समय नजर नहीं आऊंगा : Virat Kohli

Rajasthan: डूंगरपुर में भू-अभिलेख निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

Chhattisgarh के कोरबा में मृत तेंदुआ मिला, शरीर के कई अंग गायब

तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुका है इंडी गठबंधन, PM Modi बोले, सपा-कांग्रेस दो दुकान, झूठ और तुष्टिकरण का सामान बेचते हैं