पांच राज्यों में चुनाव भाजपा शासन के लिए खात्मे की शुरूआत होगी: तिवारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2018

लुधियाना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने रविवार को दावा किया कि नवम्बर- दिसम्बर में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव केंद्र में भाजपा शासन के खात्मे की शुरूआत होगी। उन्होंने आगामी आम चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सामना करने के लिए महागठबंधन बनाने के कांग्रेस के प्रयासों के दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। तिवारी ने पार्टी कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘पांच राज्यों में आगामी चुनाव केंद्र में भाजपा के शासन के अंत की शुरूआत होगी।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के परिणाम केंद्र में महागठबंधन बनाने का रास्ता साफ करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय समझौतों का आम चुनावों पर कोई असर नहीं होगा। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य और संसदीय चुनावों में दलों की प्राथमिकता बिल्कुल अलग हो जाती है।’’ तिवारी ने आरोप लगाए कि नरेन्द्र मोदी नीत सरकार ने ‘‘अर्थव्यवस्था का बंटाढार’’ कर दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने दावा किया, ‘‘भूल-चूक के पापों के लिए निश्चित तौर पर भाजपा दंडित होगी और पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ इसकी शुरूआत होगी।’’ उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं।

प्रमुख खबरें

Stock Market Crash| सेंसेक्स 750 अंक से नीचे गिरा, 74 हजार के स्तर पर पहुंचा, जानें क्यों आई गिरावट

Stroke Syndrome: ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना आपकी सेहत को पड़ सकता है भारी, जानिए क्या है ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम

Manish Sisodia की जमानत याचिका पर ED-CBI को नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई

पूरे देश में 15 सीट भी नहीं जीत सकती TMC, कृष्णानगर में बोले पीएम मोदी- कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ NDA है