पोम्पिओ ने उत्तर कोरिया पर दबाव बनाए रखने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2018

सिंगापुर। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने आज एक बार फिर उत्तर कोरिया पर दबाव बनाए रखने की मांग की है। उनका यह बयान संयुक्त राष्ट्र की उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि प्योंगयांग परमाणु हथियार कार्यक्रम पर लगाए गए प्रतिबंधों को भी धता बता रहा है। सिंगापुर में सुरक्षा पर एक बड़ी बैठक से पहले पोम्पिओ ने कहा कि उन्होंने अन्य देशों से संयुक्त राष्ट्र के उत्तर कोरिया पर लगाए प्रतिबंधों को कठोरता से लागू करने को कहा है।

पोम्पिओ ने कहा कि उन्होंने ‘‘अंतिम लक्ष्य (पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण जिसपर सिंगापुर शिखर वार्ता में उत्तर कोरिया ने हामी भरी थी) हासिल करने के लिए उत्तर कोरिया पर कूटनीतिक एवं आर्थिक दबाव बनाए रखने पर जोर दिया।’’विदेश मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं यहां अपनी बैठक से कहना चाहूंगा कि इसे हासिल करने में विश्व एकजुट है।’उनका यह बयान संयुक्त राष्ट्र की उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों से बचने के लिए तेल उत्पादों को समुद्र मार्ग से अवैध तरीके से नौका-से-नौका में स्थानंतरित करने का काम फिर से शुरू कर दिया है। 

 

प्रमुख खबरें

3rd Phase की वोटिंग ने बदल दी तस्वीर, क्या बीजेपी 370 पार कर रही है? फर्स्ट हाफ के चुनाव का Exit विश्लेषण

सदियों पुराने शिल्प को जीवित रखने वाले कश्मीर के शिकारा नाव निर्माताओं से मिलें

कांग्रेस नेता ही कांग्रेस की राम मंदिर के प्रति डरावनी सोच को कर रहे बेनकाब!

अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने काटी अपनी जीभ, अस्पताल में भर्ती