जेल में कैदी बनकर मनाया पूनम पांडे ने अपना 31वां जन्मदिन, कुत्तों को याद करके हुईं भावुक

By एकता | Mar 12, 2022

बॉलीवुड गलियारों में अपनी हॉटनेस का तड़का लगाने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे ने बीते दिन यानी 11 मार्च को रियलिटी शो लॉक अप के सेट पर अपना 31वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि वह अपने परिवारवालों माता-पिता और भाई-बहनों को याद कर रही है और खास तौर पर वह अपने दो कुत्तों एरेस और सीज़र को सबसे ज्यादा याद कर रही हैं। आपको बता दें कि इस शो में आने से पहले ही अभिनेत्री पूनम पांडे ने कबूल किया था कि वह अपने कुत्तों को सबसे ज्यादा मिस करने वाली हैं।

 


अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनौत के रियलिटी शो, लॉक अप में एक प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लेती नजर आ रही हैं। रियलिटी शो, लॉक अप ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो में कई बड़ी हस्तियां हैं जो बाहर किसी न किसी वजह से विवादों में रहे हैं और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनें थे।

 

इसे भी पढ़ें: 2014 में ही हो चुकी थी अभिनेत्री अमृता राव की शादी, इतने सालों बाद यूट्यूब पर किया खुलासा, देखें वीडियो



इस शो में 16 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो शो में बने रहने के लिए अपनी-अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। 27 फरवरी से शुरू हुआ यह शो अब अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच गया है और इसी के साथ कई ऐसे खिलाडी हैं जो शो में अपनी दावेदारी मजबूत करने में कामयाब रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: शर्ट के बटन खोलकर दीपिका पादुकोण ने करवाया हॉट फोटोशूट, क्लीवेज देखकर आहें भर रहे हैं फैंस



इन्हीं खिलाड़ियों में से एक है अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे। जब से अभिनेत्री शो में गई हैं वह अपने सेक्सी लुक्स और स्पष्ट बयानों की वजह से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही हैं। शो लॉक अप में लोग अभिनेत्री पूनम पांडे के उस साइड को देख रहे हैं जो उन्होंने शायद ही कभी बाहर की दुनिया में देखा होगा।

 

इसे भी पढ़ें: भोजपुरी इंडस्ट्री की इस हीरोइन ने मालदीव में बिकिनी पहनकर लगाया बोल्डनेस का तड़का, देखें हॉट तस्वीरें



पूनम पांडे अपनी मानसिक और भावनात्मक शक्ति को दिखाकर अपने फैंस के साथ साथ अपने साथी प्रतियोगियों को खुश करती नजर आ रही हैं। शो में पूनम को लोगों का जमकर प्यार मिल रहा है और वह शो की एक मजबूत दावेदार बनती जा रही हैं।


प्रमुख खबरें

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल

BR Ambedkar Death Anniversary: संविधान निर्माता थे डॉ भीमराव आंबेडकर, देशसेवा की छोड़ी अनूठी छाप

आत्मविश्वास से सराबोर भारत, बना वैश्विक अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन: PM मोदी का उद्घोष

IndiGo crisis पर PM मोदी की सख्त नजर, टॉप ऑफिसियल को किया तलब