Britney Spears ने अपने बॉयफ्रेंड Sam Asghari से की शादी, बिन बुलाए पहले पति ने विवाह स्थल में घुसने की कोशिश की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2022

लॉस एंजिलिस। पॉप स्टार ब्रिट्नी स्पीयर्स और लंबे समय से उनके प्रेमी रहे सैम असगरी आधिकारिक रूप से परिणय सूत्र में बंध गए हैं। दंपति ने बृहस्पतिवार रात को शादी की। असगरी के प्रतिनिधि ब्रैंडन कोहेन ने इस खबर की पुष्टि की है। कोहेन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि वह (सैम) लंबे समय से यह चाहते थे। वह हर कदम पर बहुत ख्याल रखने और साथ देने वाले हैं। मैं बहुत आभारी हूं कि सैम मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं और मैं उनके साथ मिलकर भविष्य की ओर बढ़ने को लेकर उत्साहित हूं।’’

इसे भी पढ़ें: Amber Heard नहीं देंगी 1.5 अरब रुपये का मुआवजा, जॉनी डेप के वकीलों ने रख दी यह शर्त

दंपति ने कैलिफोर्निया में थाउजेंड ओक्स में स्पीयर्स के आवास पर एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें मैडोना, सेलेना गोमेज, ड्रू बैरीमोर और पेरिस हिल्टन आदि मेहमानों ने शिरकत की। स्पीयर्स के बच्चे शादी में नहीं आए लेकिन उन्होंने दंपति को शुभकामनाएं दीं। मशहूर गायिका के पिता जैमी स्पीयर्स, मां लिन स्पीयर्स और बहन जैमी लिन स्पीयर्स भी शादी में नहीं आए। शादी में उस समय थोड़ा खलल पड़ा जब स्पीयर्स के पहले पति जैसन एलेक्जेंडर ने विवाह स्थल में घुसने की कोशिश की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। स्पीयर्स और एलेक्जेंडर ने 2004 में शादी की थी और उनकी शादी महज 55 घंटे ही चल पायी थी। गायिका ने फेडेरलाइन से भी शादी की थी और दोनों ने 2007 में तलाक ले लिया था।

प्रमुख खबरें

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी