Porsche India ने 2023 में 914 इकाइयों के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ खुदरा बिक्री की दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2024

नयी दिल्ली। लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता पोर्शे इंडिया ने 2023 में 914 इकाइयों के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ खुदरा बिक्री दर्ज की। सालाना आधार पर यह 17 प्रतिशत की वृद्धि है। पोर्शे इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी ने सर्वाधिक 113 टायकन की डिलीवरी कर रिकॉर्ड दर्ज करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया। इसके अलावा, इसी अवधि में 911 मॉडल की रिकॉर्ड 65 इकाइयों की आपूर्ति की गई। पोर्शे इंडिया के निदेशक (ब्रांड) मैनोलिटो वुजिकिक ने कहा, ‘‘ 2023 पोर्शे इंडिया के लिए एक और मजबूत वर्ष रहा जहां हर मॉडल की बिक्री ने हमारे उत्साहजनक परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’ उन्होंने कहा कि यह 2024 के लिए एक अच्छी नींव रखता है जिसमें कई नए उत्पाद पेश किए जाएंगे। कंपनी के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में पुणे और हैदराबाद में नए शोरूम खोले जाएंगे।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या