औद्योगिक लाइसेंस के लिये आवेदन के वास्ते पोर्टल तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2018

नयी दिल्ली। औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने औद्योगिक उद्यमी ज्ञापन (आईईएम) और औद्योगिक लाइसेंस (आईएल) के लिये आनलाइन आवेदन जमा करने के लिये पोर्टल तैयार किया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि औद्योगिक (विकास एवं नियमन) कानून के तहत आईईएम और आईएल फिलहाल ई-बिज पोर्टल के जरिये प्राप्त किये जाते हैं। वहीं शस्त्र कानून के तहत रक्षा उत्पादों के विनिर्माण को लेकर आवेदन को भौतिक रूप में स्वीकार किया जाता है।

 

डीआईपीपी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का विभाग है। बयान के अनुसार यह पोर्टल 16 अक्टूबर से लोगों के लिये उपलब्ध होगा। उसके बाद कोई भी आवेदन ई-बिज पोर्टल के जरिये या सीधे दस्तावेजी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

 

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: बलात्कार की शिकायत के बाद डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार

Eastern Congo में विस्थापितों के दो शिविरों में बम विस्फोट से बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत

Haiti में भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन, 13 लोगों की मौत

भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल, जनता लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखाएगी: हुड्डा