दक्षिणी फ्रांस में लगातार दूसरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित, आगजनी की आशंका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2025

दक्षिण-पूर्वी फ्रांस में रविवार को लगातार दूसरी बार बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इस बार नीस शहर की बिजली गुल हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिजली अवसंरचना में संदिग्ध तौर पर आगजनी होने के बाद यह समस्या आई है।

पुलिस फिलहाल नीस के कुछ हिस्सों के साथ-साथ निकटवर्ती शहरों कैग्नेस-सुर-मेर और सेंट-लॉरेंट-डु-वार में हुई बिजली कटौती और शनिवार को कान शहर में हुई बिजली कटौती के बीच संबंध स्थापित नहीं कर पाई है, जिससे वहां के प्रसिद्ध फिल्म महोत्सव के अंतिम दिन व्यवधान उत्पन्न हुआ था।

नीस में बिजली आपूर्ति स्थानीय समयानुसार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे के आसपास बाधित हुई और लगभग 45,000 घर अंधेरे में डूब गए। शहर की ट्राम सेवा बाधित हो गई और नीस कोट डी ज़ूर हवाई अड्डे की बिजली कुछ समय के लिए कट गई।

बिजली वितरण कंपनी ‘एनेडिस’ के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रविवारसुबह 5:30 बजे बिजली पूरी तरह बहाल कर दी गई। आल्प्स मैरीटाइम विभाग में शनिवार को भी दो अन्य प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचाया गया था, जिसके बारे में अधिकारियों को संदेह है कि वहां भी आगजनी की गईथी, जिससे कान फिल्म महोत्सव के कार्यक्रमों सहित 160,000 घरों की बिजली गुल हो गई थी।

प्रमुख खबरें

Rekha Gupta ने 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, प्रदूषण को लेकर कर दिया बड़ा दावा

BMC Elections 2026: BJP शिवसेना की बैठक में हो गया फैसला, 150 सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति

भारतीय रेलवे की पहल, वंदे भारत ट्रेनों में परोसा जा रहा क्षेत्रीय व्यंजन, यात्रियों के अनुभव हो रहा बेहतर

India Oman Trade: 10 अरब डॉलर का कारोबार, ओमान के साथ फ्री ट्रेड अग्रीमेंट, जानिए भारत को क्या-क्या लाभ मिलेगा