Prabhasakshi Chunav Yatra से जुड़कर स्थानीय मुद्दों को समझें, जनता के मन की बात जानें और नेतृत्व से करें मुलाकात

By नीरज कुमार दुबे | Mar 09, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रभासाक्षी की चुनावी यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। लोकतंत्र के इस महापर्व से पहले चुनावी यात्रा की शुरुआत हुई है जो लोकसभा चुनाव पूरे होने तक जोर शोर से जारी रहेगी। इन लोकसभा चुनावों के दौरान हमारी टीम देश की जनता की राय अपने व्यूअर्स और पाठकों तक पहुंचाएगी। चुनावी हलचल और माहौल का पूरा विस्तृत ब्यौरा देने के लिए प्रभासाक्षी की टीम और देश भर में फैले हमारे रिपोर्ट्स आपको जमीनी हकीकत से रूबरू करवाएंगे। इस चुनावी यात्रा के जरिए देश की जनता के मन की बात को प्रभासाक्षी के व्यूअर्स और रिडर्स तक पहुंचाया जाएगा। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए ये यात्रा उत्तराखंड से शुरू हुई थी। इस दौरान प्रभासाक्षी की टीम ने चुनाव से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर अपने रिडर्स तक पहुंचाई थी।

 

इस वर्ष 2024 के चुनावों के मद्देनजर प्रभासाक्षी की चुनावी यात्रा संपादक नीरज कुमार दुबे ने महाशिवरात्रि के अगले दिन भगवान शिव की नगरी काशी से शुरू कर दी है। काशी इसलिए भी चुनावी यात्रा के लिए बेहद अहम जगह है क्योंकि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। इस यात्रा के दौरान राष्ट्रीय से लेकर स्थानीय नेतृत्व से मुलाकात के साथ ही अहम मुद्दों और समस्याओं पर भी चर्चा होगी, जिसका विश्लेषण भी होगा।

प्रमुख खबरें

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN

RBI ने Bank of Baroda के ऐप से ग्राहक जोड़ने पर लंबे समय से लगी पाबंदी हटाई

India सौर ऊर्जा उत्पादन मामले में Japan को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर : Report