Prabhasakshi News Updates: चीनी चाल का मुंहतोड़ जवाब LAC पर भारतीय जवानों ने शान से लहराया तिरंगा, पढ़िए अन्य बड़ी खबरें

By एकता | Jan 04, 2022

प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है।


गलवान में चीनी चाल का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, भारतीय जवानों ने शान से लहराया LAC पर तिरंगा

हाल में ही चीनी सैनिकों ने प्रोपेगेंडा के तहत अपना झंडा फहराते हुए एक वीडियो जारी किया था। जिसके बाद चीनी यूजर्स की ओर से यह दावा किया गया था कि उनकी सेना ने गलवान में अपना झंडा लहरा दिया है। हालांकि गलवान पॉइंट से यह क्षेत्र काफी दूर था और चीन का यह प्रोपेगेंडा पूरी तरह से झूठा साबित हुआ। लेकिन भारतीय सेना ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश की है। दरअसल, चीनी सैनिकों के झंडा फहराने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद अब भारतीय जवानों की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में भारतीय जवान गलवान में अपना तिरंगा झंडा फहराते आ रहे हैं।


पंजाब में भगवंत मान होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार, जल्द हो सकता है ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब में भगवंत मान होंगे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है। आप की पीएसी की बैठक में ये फैसला हुआ है कि पंजाब में भगवंत मान के चेहरे को सामने रख आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी।


पांच राज्यों के चुनाव से पहले डराने लगा कोरोना, अब तक इस दौर में देश के ये दिग्गज नेता हुए पॉजिटिव

देश में कोरोना के मामले खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहे हैं। एक तरफ देश के पांच राज्यों में इस वक्त चुनावी माहौल है और ताबड़तोड़ रैलियां चल रही हैं। कोरोना केसों  की बढ़ती रफ्तार ने तीसरी लहर के संकेत दे दिए हैं, यही वजह है कि आम से लेकर खास तक, अब लगातार कोरोना वायरस या फिर ओमिक्रॉन की चपेट में आ रहे हैं। लेकिन वहीं ऐसे में नेताओं का रैलियों और चुनावी कैंपेन में हिस्सा लेना लगातार जारी है। अब तक इस दौर में कौन-कौन नेता कोरोना के शिकार हुआ हैं, इसके बारे में आपको बताते हैं।


कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से पार हुए तो मुंबई में लॉकडाउन लगेगा: महापौर

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कहा कि अगर यहां कोविड​​-19 के दैनिक मामले 20,000 का आंकड़ा पार करते हैं तो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार शहर में लॉकडाउन लगाया जाएगा। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) मुख्यालय में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पेडनेकर ने सुझाव दिया कि नागरिक सार्वजनिक बसों और लोकल ट्रेनों में यात्रा करते समय लोग तीन परतों वाला मास्क पहनें।


कंगाल पाकिस्तान के हमदम तुर्की की वित्तीय हालात भी हुई पतली, एर्दोगन की नीतियों से भयानक महंगाई की चपेट में देश

पाकिस्तान के हमदम तुर्की की हालात भी उसके दोस्त की जैसी ही हो गई है। तुर्की में सालाना मुद्रास्फीति 19 साल के उच्चतम स्तर 36.08 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। तुर्की के सांख्यिकी संस्थान ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2021 में इससे पिछले महीने की तुलना में 13.58 प्रतिशत बढ़ी है। इससे लोगों की क्रय शक्ति और कम हो गई है। सालाना आधार पर खाद्य वस्तुओं के दाम 43.8 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई