प्रकाश सिंह बादल ने कहा, एसजीपीसी पर नियंत्रण करना चाहती है कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2019

 मुक्तसर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल सिख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का नियंत्रण अपने हाथ में लेने का प्रयास कर रहा है। बादल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पंजाब और सिखों की ‘‘सबसे बडी दुश्मन’’ है। ‘‘माघी मेला’’ समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और अन्य सिख संस्थानों पर नियंत्रण करने के लिए कांग्रेस बहुत हद तक गिर चुकी है क्योंकि यह इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सिख विरोधी ताकतों के साथ मिलकर सिखों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है।’’ 

 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार से इसकी तुलना कर आप इसके अंतर को देख सकते हैं। सिखों को एक दूसरे के प्रति उकसा कर कांग्रेस हमारे ‘गुरधामों’ पर नियंत्रण करने की कोशिश रही है और दूसरी ओर मोदी सरकार पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा करतारपुर साहिब तक प्रत्येक सिख की पहुंच को आसान बना रही है। सिखों की यह अरसे से लंबित इच्छा है।’’ गुरूद्वारा करतारपुर साहिब तक करतारपुर कोरिडोर बनाने का निर्णय करने के लिए बादल ने मोदी की तारीफ की। इस कोरिडोर के बन जाने के बाद सिख श्रद्धालुओं को पाक स्थित गुरूद्वारा करतारपुर साहिब जा कर मत्था टेकने और अरदास करने में आसानी होगी क्योंकि इसके लिए उन्हें वीजा नहीं लेना पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें: अमित शाह और विजय रूपाणी ने पतंग उड़ाकर मनाया उत्तरायण का जश्न

 

उन्होंने कहा, ‘‘करतारपुर गलियारे के निर्माण का निर्णय करने तथा 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के मामलों को फिर से खोलने के लिए खालसा पंथ हमेशा मोदी साहब का ऋणी रहेगा।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अपने काम से हमारे समुदाय के साथ सहानुभूति रखने वालों को हम कभी नहीं भूलते हैं । मोदीजी ने हमारा दिल जीत लिया है और हम उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं।’’ माघी मेले को संबोधित करते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने अरोप लगाया कि कुछ ‘‘सिख विरोधी’’ तत्व पार्टी और इसके नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा सिख संस्थानों पर नियंत्रण करना है।

 

प्रमुख खबरें

हम करते हैं विविधता का सम्मान...PM मोदी ने ओमान से दुनिया को दिया बड़ा मैसेज

लकड़ी की नाव और मसालों की खुशबू, 5000 साल पुरानी दोस्ती, क्यों कहा जाता है ओमान को गेटवे ऑफ गल्फ, जहां है समंदर में भारत का अभेद्य किला

पंजाब निकाय चुनाव में AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- सुशासन पर जनता की मुहर

क्या बंगालियों का अपमान करने वालों में माफी मांगने का साहस है? BJP को लेकर ऐसा क्यों बोले अभिषेक बनर्जी