IND vs ENG 2nd Test: प्रसिद्ध कृष्णा ने ली इंग्लैंड के खिलाफ खराब गेंदबाजी की जिम्मेदारी, बताया टीम इंडिया के आगे का पूरा प्लान

By Kusum | Jun 28, 2025

भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ते हुए जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि वह हर समय अपनी गेंदबाजी में संयम बरतने की कोशिश कर रहे थे। लीड्स में सीरीज के पहले मैच में 200 से ज्यादा लुटाने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने प्रसिद्ध कृष्णा की आलोचना की। भारत ये मैच पांच विकेट से हार गया था। 


प्रसिद्ध कृष्णा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, लीड्स टेस्ट की पहली पारी में मैंने जरूरत से ज्यादा शॉट गेंद डाली। दूसरी पारी में ये थोड़ा बेहतर रहा और विकेट थोड़ा धीमा था। 


उन्होंने कहा कि, मैंने निश्चित रूप से उस लंबाई पर गेंदबाजी नहीं की जो मैं करना चाहता था। मुझे सही लंबाई में सामंजस्य बिठाने में कुछ समय लगा। मुझे हालांकि, एक पेशेवर के रूप में ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और शायद अगली बार इसे बेहतर तरीके से कर पाऊं।


प्रसिद्ध ने पहली पारी में 20 ओवरों में 6.40 की इकॉनमी से 128 रन दिए, जो एक पारी में कम से कम 20 ओवर गेंदबाजी करने वाले किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे खराब आंकड़ों में से एक है। उन्होंने इस दौरान ओली पोप, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के विकेट चटकाए। 


प्रसिद्ध ने कहा कि, मैं जब भी गेंदबाजी के लिए आता हूं तो मेरी कोशिश मेडल ओवर डालने की होती है। मैं वास्तव में बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका देने से बचना चाहता हूं। उस मैदान की आउटफील्ड तेज थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने जिस लंबाई और दिशा में गेंदबाजी की वह ज्यादातर समय सही नहीं थी। इसमें से कुछ ऐसे रन भी थे जो बल्ले के बाहर या अंदरुनी किनारे से लग कर आए थे। 

प्रमुख खबरें

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील

तीसरे टी20 से पहले बोले तिलक वर्मा, सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी...

कोई भी महिला कर्मचारी निर्धारित समय से अधिक कार्यालय में न रुके, दिल्ली सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया निर्देश

‘TMC की लूट, धोखा..., मेस्सी के कार्यक्रम में हुए बवाल के बाद भाजपा ने ममता बनर्जी पर बोला हमला