विराट कोहली की तस्वीर को लेकर Preity Zinta ने खरी-खोटी सुनाई, यूजर ने कह डाला- 'औकत में रहो ज्यादा हो रहा...'

By दिव्यांशी भदौरिया | Feb 28, 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जिस कारण से अभिनेत्री विवादों में घिर गई। हाल ही में उन्होंने ट्वीट में विराट का नाम लेकर कुछ लिखा, जिसको लेकर यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। इस पर प्रीति जिंटा ने करारा जवाब दिया है। आइए आपको बताते हैं प्रीति जिंटा ने क्यों कहा?

अपनी शकल दिखाने के लायक नहीं


हाल ही में प्रीति जिंटा ने एक पोस्ट एक्स हैंडल पर किया, जिसमें वह भारत को याद करते हुए एक पोस्ट ट्वीट किया था। इस पोस्ट पर एक यूजर ने ट्वीट किया है कि लाहौर फिल्म के लिए संघी को खुश करती जिंटा। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने यूजर को खरी-खोटी सुनाई, लिखा- ‘जो अपनी शकल दिखाने के लायक नहीं है और वह विराट कोहली की फोटो इस्तेमाल कर रहा है..उसे कमेंट करने का कोई हक नहीं है।’ बता दें कि, इस यूजर ने पहले अपने प्रोफाइल पर विराट कोहली की फोटो लगाई थी, अब फोटो बदलकर एक कुत्ते की फोटो लगा दी है। इसलिए प्रीति जिंटा ने विराट का नाम का जिक्र किया है।


फैंस भड़क गए


इस ट्वीट को लेकर विराट कोहली के फैंस भड़क गए है। फैंस ने लिखा कि प्रीति जी आपने विराट को क्यों जोड़ा। इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया कि वह विराट की बहुत बड़ी फैन हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा कि ट्रोलर विराट कोहली की फोटो प्रोफाइल में लगाकर ट्रोल कर रहा था, इसलिए मैंने टिप्पणी की। ट्रोलर्स अपनी पहचान छिपाकर सेलेब्रिटी की तस्वीर के जरिए यह नहीं कर सकता। इतना ही नहीं, इसी पोस्ट पर एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘शर्म आनी चाहिए विराट की प्रोफाइल फोटो कहां लगायी है उसने? औकात में रहो ज्यादा हो रहा है अब।’ यह मामला धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा। 

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई