By नीरज कुमार दुबे | Jan 15, 2025
श्रीनगर के ‘ट्यूलिप गार्डन’ में भीषण ठंड के बावजूद ट्यूलिप फूलों की बुआई का काम जोरों पर है। इसके साथ ही ट्यूलिप शो के लिए गार्डन को आकर्षक बनाने के लिए भी जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। फिलहाल, माली, मजदूर, कर्मचारी और ठेकेदार समेत कई लोग ट्यूलिप फूलों की बुआई की प्रक्रिया को तय समय पर पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। बागवानी विभाग के अधिकारी भी बुआई की प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य गार्डन को और अधिक आकर्षक बनाना है।
हम आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभा रहा है और बागवानी विभाग हमेशा नए-नए किस्म के बहुरंगी फूलों की मदद से गार्डन को और अधिक सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग गतिविधियां करता रहता है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने बागवानी विभाग की तैयारियों का जायजा लिया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। इस दौरान बागवानी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने और उद्यान की सुंदरता बढ़ाने के लिए हॉलैंड से ट्यूलिप फूलों की ताजा खेप भी मंगवाई गयी है।