चीन से वापस आएंगे भारतीय नागरिक, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2020

नयी दिल्ली। भारत चीन के हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए दो उड़ानें संचालित करने की तैयार कर रहा है। कोरोना वायरस हुबेई प्रांत से ही फैला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने चीन से अनुरोध किया है कि वह हुबेई प्रांत से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ये दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति दे। उन्होंने कहा कि बीजिंग में भारतीय दूतावास जरूरी प्रचालन तंत्र के लिए चीन के प्राधिकारियों के सम्पर्क में है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस हुआ और भी घातक, मरने वालों की संख्या 170 हुई, दिल्ली में भी अलर्ट जारी

कुमार ने चीन में भारतीय दूतावास द्वारा हुबेई में उन सभी भारतीय नागरिकों को किया गया अनुरोध भी साझा किया जिन्होंने अभी तक इसके लिए दिये गए हॉटलाइन या ईमेल पर सम्पर्क नहीं किया है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है जबकि इसके संक्रमण के 6000 पुष्ट मामले हैं। भारत ने मंगलवार को अपने 250 से अधिक नागरिकों को चीन से निकालने के लिए तैयारियां शुरू कर दी जिसमें से अधिकतर छात्र, अनुसंधानकर्ता, पेशेवर हैं जो हुबेई प्रांत में फंसे हुए हैं। ये सभी प्रांत में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर रहे हैं।

 

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

 

प्रमुख खबरें

Jharkhand में 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त

Ahmednagar का नाम बदलकर Ahilyanagar करने का काम मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरा होगा : Fadnavis

Maharashtra: व्यक्ति ने ईवीएम में आग लगाने की कोशिश की, अधिकारियों का पुनर्मतदान से इनकार

संविधान बदलने के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतना चाहती है भाजपा : Uddhav Thackeray