बिहार में स्कूल खोलने की तैयारी, शिक्षा मंत्री बोले- जिनके पास फोन नहीं उनके लिए टीवी के जरिए शुरू होंगी कक्षाएं

By अंकित सिंह | Jun 29, 2021

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही कमी के बाद अब राज्य सरकारों ने पाबंदियों में और ढील देने की शुरुआत कर दी हैं। इन सब के बीच कई राज्यों ने अब स्कूलों को खोलने की भी तैयारी की है। बिहार में भी अब स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आने वाले दिन में 6 जुलाई के बाद कभी भी स्कूल खोले जा सकते हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक विजय चौधरी ने कहा कि कोरोना के मामले इसी तरह से कम होते गए तो आने वाले दिनों में हम 6 जुलाई के बाद एक तारीख निश्चित कर अपने शैक्षणिक संस्थानों को खोलना चाहते हैं। 1-5वीं कक्षा तक के जिन छात्रों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं उनके लिए हम दूरदर्शन के जरिए कक्षाएं शुरू करेंगे। आपको बता दें कि आपको बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 165 नए कोरोना वायरस के मामले आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। 330 लोग इस बीमारी को मात देकर घर वापस लौटे हैं। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1972 है। वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,566 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,03,16,897 हो गई। वहीं, 907 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,97,637 हो गई। 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि