राष्ट्रपति ने लखनऊ में दीवार ढहने की घटना नौ लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2022

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दीवार गिरने की घटना में नौ लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘लखनऊ में दीवार गिरने से लोगों की मौत का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

इसे भी पढ़ें: जो कांग्रेस से लाभान्वित हुए, वो ही पार्टी को लात मार रहे, हिमंत बिस्वा शर्मा और गुलाम नबी पर जयराम रमेश का तंज

ट्वीट के मुताबिक, राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दिलकुशा इलाके में बृहस्पिवार को रातभर हुई भारी बारिश के कारण एक ‘आर्मी एन्क्लेव’ की चारदीवारी गिरने से झांसी जिले के रहने वाले कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा बाहर निकाला गया है और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश