सरकार-2: राष्ट्रपति का अभिभाषण, विकास का रोडमैप बताने वाली बड़ी बातें

By अभिनय आकाश | Jun 20, 2019

नई दिल्ली। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संयुक्त सत्र को संबोधित किया। जिसमें सरकार की नीतियों, प्राथमिकताओं और योजनाओं की रुपरेखा बताई। राष्ट्रपति के अभिभाषण की कुछ प्रमुख बातों पर एक नजर...

  • भारत दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था। 2024 तक भारत पांच ट्रिलियन की इकॉनोमी की अर्थव्यवस्था बनेगा। नई सरकार का सक्ष्य विकास दर को उच्च स्तर पर बनाए रखने का है।
  • सरकार मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। तीन तलाक, हलाला जैसी कुरीतियों को खत्म करना जरूरी है।
  • दूर-दराज में रहने वाले खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया।
  • सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को 10 फीसद आरक्षण की व्यवस्था की गई है। पहले से जारी SC/ST आरक्षण में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई।
  • रियल स्टेट में कालाधन रोकने के लिए रेरा कानून 
  • देश की सुरक्षा में जुटे जवानों के लिए भी मेरी सरकार लगातार फैसले ले रही है. मेरी सरकार ने जवानों के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी की गई है. पहली बार राज्य पुलिस के जवानों के बेटे-बेटियों को भी शामिल किया गया है।
  • मुद्रा योजना के तहत अभी तक 19 करोड़ लोन दिए जा चुके हैं, 30 करोड़ लोगों तक मुद्रा योजना पहुंचाने का लक्ष्य है।
  • आतंकवाद के खिलाफ सरकार सख्त रुख अपना रही है। मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने भी वैश्विक आतंकी घोषित किया है। सीमा के पार पहले सर्जिकल स्ट्राइक, फिर एयरस्ट्राइक करके भारत ने अपने इरादों को दर्शा दिया है। भविष्य में ऐसे ही कदम उठाए जाएंगे।
  • किसानों के लिए पेंशन योजना भी लागू की जा रही है। पहली बार किसी सरकार ने छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन की योजना शुरू की गई है। इससे 3 करोड़ दुकानदारों को लाभ मिलेगा।
  • सरकार गंगा की अविरलता कायम रखने के लिए तैयार है। पिछले कुछ समय में गंगा सफाई की तस्वीरों की विश्व में चर्चा हुई है, इतना ही नहीं अर्ध कुंभ के दौरान हर किसी ने सफाई की तारीफ की है. गंगा के साथ-साथ अन्य नदियों को भी प्रदूषण से मुक्त किया जा रहा है।
  • चंद्रयान-2 के लांच करने की तैयारी में वैज्ञानिक। मिशन शक्ति से भारत की सुरक्षा में नया आयाम जुड़ा।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला