ट्रंप के सम्मान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का रात्रिभोज, मनमोहन सिंह और गुलाम नबी नहीं होंगे शामिल

By अभिनय आकाश | Feb 24, 2020

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी का रस्मी स्वागत 25 फरवरी, सुबह 10 बजे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। इस दौरान भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी भी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद सुबह 10.45 बजे ट्रंप और मेलानिया राष्ट्रपति भवन से सीधा राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। राष्ट्रपति की ओर से दिए जाने वाले इस आधिकारिक भोज में चुनिंदा हस्तियों को न्योता दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने ताजमहल का किया दीदार, बोले- भारत को पसंद करता है अमेरिका

लेकिन डॉ मनमोहन सिंह उस रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे। इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी इस भोज में शामिल होने से इनकार किया है और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी इसमें शामिल होने से इंकार किया था और कहा था कि मैं 25 फरवरी को राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में शामिल नहीं होऊंगा। यह मेरे विरोध का तरीका है। बता दें कि यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को न्योता नहीं दिया गया है और इस वजह से कांग्रेस नेताओं ने इस भोज से दूरी बनाना ही ठीक समझा।

प्रमुख खबरें

Christmas 2025: क्रिसमस को यादगार सेलिब्रेट करने के लिए घूम के आएं दिल्ली के इन 5 शानदार चर्च में, देखने को मिलेगी एक अलग वाइब; देखिए पूरी लिस्ट

गरीबों के अधिकार छीन रही सरकार, हम अंत तक लड़ेंगे..., MGNREGA विवाद पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे

पहले धमकियां, फिर समन, वीजा केंद्र बंद, यूनुस की हरकत का भारत ने कर दिया तगड़ा इलाज

Delhi Air Pollution पर बोला चीनी दूतावास, हमने समस्या की जड़ पर वार कर धुएं को उड़ा डाला