राष्ट्रपति चुनाव:MDA मुर्मू के पक्ष में मतदान का कर सकता है फैसला, कांग्रेस के पांच विधायक भी करेंगे वोट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2022

शिलॉन्ग।सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (एमडीए)राष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगा और उनके पक्ष में मतदान के संबंध में अंतिम फैसला जल्द ही गठबंधन सहयोगियों की एक बैठक में किया जाएगा। गठबंधन के एक वरिष्ठ सदस्य ने यह जानकारी दी। एमडीए का समर्थन करने के लिए निलंबित किए गए कांग्रेस के पांच विधायक भी मुर्मू के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पिछली शिकस्त से सबक लेकर बीजेपी पवार की पावर को जांच परख कर रख रही कदम, ठाकरे भी सलाह पर कर रहे काम

गठबंधन के वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा पहले ही एमडीए में शामिल पार्टियों के अधिकतर नेताओं और निलंबित कांग्रेस विधायकों से बात कर चुके हैं। उनसे पूछा गया है कि जुलाई के राष्ट्रपति चुनाव में पार्टियां किसका समर्थन कर रही हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री ने जल्द ही इस संबंध में बैठक बुलाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने बुधवार को कहा,‘‘ मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिया है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए राजग की उम्मीदवार के पक्ष में हैं, जो एक महिला और एक आदिवासी हैं। उन्होंने कहा कि यह देश भर के आदिवासी समुदायों के लिए गर्व का क्षण होगा।’’ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगमा के दक्षिण गारो हिल्स में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे से लौटने के बाद एमडीए की बैठक बुलाने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी