महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन, राज्यपाल की भूमिका पर विधि विशेषज्ञों की राय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2019

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की भूमिका को लेकर कानून के जानकारों की राय बंटी हुई है। जहां पूर्व सॉलीसीटर जनरल मोहन परासरन का कहना है कि राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने में लगता है राज्यपाल ने जल्दबाजी दिखाई, वहीं कुछ अन्य विधि विशेषज्ञों ने कहा कि राज्यपाल ने ऐसा करके ‘‘कोई असंवैधानिक कृत्य’’ नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: संपादकीय के जरिए शिवसेना ने भाजपा पर साधा निशाना, समय पर उठाया सवाल

संप्रग-2 सरकार के कार्यकाल के दौरान सॉलीसीटर जनरल रहे परासरन ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति शासन अंतिम विकल्प है और राज्यपाल को राज्य में सरकार बनाने के लिये समर्थन पत्र देने के लिये शिवसेना को तीन दिन का वक्त देना चाहिये था।’’ उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘क्या हड़बड़ी थी कि चुनाव में दूसरे नंबर पर रही पार्टी को राज्यपाल ने सिर्फ 24 घंटे का वक्त दिया। यह राज्य की जनता और विधायकों के साथ भी सही नहीं हुआ।’’ परासरन ने कहा कि राज्यपाल को निर्वाचित सरकार के गठन के लिये और विकल्पों को टटोलना चाहिये था।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति शासन लोगों की आकांक्षा और जनादेश को विफल करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल ने लगता है कि जल्दबाजी में कदम उठाया।’’ शिवसेना के उच्चतम न्यायालय में जाने पर परासरन ने कहा, ‘‘कोई भी यह नहीं कह सकता कि न्यायालय में क्या होगा।’’ इस बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संविधान विशेषज्ञ राकेश द्विवेदी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करके कुछ भी असंवैधानिक नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे आने के 18 दिन बीत गए और ‘‘यह सभी पार्टियों के लिये इस बात का फैसला करने के लिये लंबा वक्त था कि वे किसके साथ गठबंधन करना चाहते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र पर कांग्रेस-एनसीपी का बयान, फैसले से पहले सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे

इसी तरह की राय जाहिर करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्यपाल ने ‘निष्पक्ष तरीके से काम’ किया है और वैसी स्थिति में जब कोई भी पार्टी उनके पास बहुमत साबित करने के लिये जरूरी आंकड़ों के साथ नहीं पहुंची तो निश्चित तौर पर वह अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं और राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर सकते हैं। सिन्हा ने कहा, ‘‘संवैधानिक योजना के तहत राज्यपाल के पास दो विकल्प थे-या तो वह उस पार्टी को बुलाएं जिसके पास बहुमत साबित करने के लिये जरूरी संख्या बल है या किसी भी पार्टी के जरूरी समर्थन के आंकड़े के साथ नहीं आने पर राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर सकते हैं।’’

द्विवेदी ने कहा कि राज्य में इस तरह के राजनीतिक हालात हैं कि सिर्फ गठबंधन सरकार ही हो सकती है और अब तक कोई भी पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिये आगे नहीं आई है। द्विवेदी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है और उस परिस्थिति में राज्यपाल ने सबसे बातचीत की है--निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी के साथ उन्होंने चर्चा नहीं की है।’’ उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सारी संभावनाएं तलाशने के बाद निष्पक्ष तरीके से काम किया है। इसके अलावा, पार्टियां सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिये राज्यपाल से संपर्क करने के लिये अब भी स्वतंत्र हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर कांग्रेस ने कहा, राज्यपाल ने जल्दबाजी दिखाई

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति शासन लगाने का मतलब यह नहीं है कि राजनीतिक दलों के गठबंधन बनाने और जरूरी संख्या बल होने पर सरकार बनाने के लिये राज्यपाल से वे संपर्क नहीं कर सकते हैं।’’ गौरतलब है कि राजनीतिक गतिरोध के बीच केंद्र ने महाराष्ट्र में मंगलवार शाम को राष्ट्रपति शासन लगा दिया। राज्यपाल कोश्यारी ने केंद्र को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा हालात में उनके प्रयासों के बावजूद स्थिर सरकार का बनना असंभव है। राष्ट्रपति शासन लगाने के कदम की गैर भाजपाई दलों ने आलोचना की है। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 105, शिवसेना के 56, राकांपा के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav