मुजफ्फरनगर में प्रेस के फर्जी कार्ड बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने प्रेस के फर्जी कार्ड बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने कहा कि एक टेलीविजन समाचार चैनल के लोगो वाले फर्जी पहचान पत्र का लोगों द्वारा लॉकडाउन के दौरान निर्बाध आवाजाही के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: केन्द्रीय श्रम संगठनों का संयुक्त मोर्चे ने श्रम कानूनों में बदलाव का किया विरोध, इंटक ने पूरे देश में अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि गिरोह का एक सदस्य खुद को संवाददाता बताता था। उसने खुलासा किया कि गिरोह दो हजार रुपये में फर्जी प्रेस कार्ड बेच रहा है। यादव ने कहा कि बाद में चार अन्य संदिग्धों को पकड़ा गया जिनकी पहचान सत्येन्द्र सैनी, चंद्रभान, सुरेन्द्र प्रवेश कुमार और सलमान के तौर पर हुई। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने बताया कि दिल्ली के मोतीनगर का निवासी प्रेम नारायण उन्हें फर्जी प्रेस कार्ड उपलब्ध कराता था।


प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections : महाराष्ट्र में चौथे चरण में 8.8 प्रतिशत कम मतदान हुआ

Election Commission ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली के कुछ घंटे बाद पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक को हटाया

हम ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं: Prime Minister Modi

शिवसेना और शिवसेना (यूबीटी) का दावा: मुंबई में मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास किये जा रहे हैं